चीन सरकार का आधिकारिक बयान आया कि चीनी सेना द्वारा लद्दाख में की गई घुसपैठ की जानकारी चीन सरकार को नहीं है। इसी बयान पर हिंदी-चीनी भाई-भाई करने का मन कर रहा है। ऊपरवालों को पता ही नहीं होता कि जमीन पर चल क्या रहा है।
खालिस हिंदी-चीनी भाई-भाई का मामला है। नीचे ग्राउंड की हकीकत टॉप के बयानों से मेल ना खाती। गोरखपुर अस्पताल में ऑक्सिजन थी या नहीं, यही पक्का पता ना चल पा रहा है। ऊपरवाले कह रहे हैं- थी, नीचेवाले कह रहे हैं- नहीं थी।
चीन सरकार को नहीं पता कि उसकी सेना क्या कर रही है। वैसे भारत में सरकारों को नहीं पता होता कि पुलिस क्या कर रही है। पुलिस हफ्तावसूली करती है, सरकारों को ना पता होता। चीनी सेना हफ्ता वसूली के लिए तो लद्दाख में ना घुसी होगी। अब तो जियो के सिम भी बहुत आसानी से मिल रहे हैं, सिम भी वजह नहीं हो सकते। पर चीनी सेना की घुसपैठ से एक नई आफत खड़ी हो गई है। पाकिस्तानी आतंकवादी एक दूसरे से कह रहे हैं कि इंडिया में लद्दाख की तरफ से घुसो तो सिर्फ पत्थर पड़ते हैं, कश्मीर की तरफ से घुसो, तो गोली पड़ती है। पाकिस्तानी रूट बदलकर लद्दाख से घुसने की सोच सकते हैं। किसी नेता का बयान अब तक आ जाना चाहिए कि घुसपैठ में यह भेदभाव नहीं चलेगा, पाकिस्तानियों को सीधे गोली मार दी जाती है, पर चीनियों पर सिर्फ पत्थर चलाए जाते हैं। यह मानवाधिकार के खिलाफ है।
बांग्लादेशी हंस रहे हैं चीनियों पर, करोड़ों-करोड़ बांग्लादेशी आराम से इंडिया में दाखिल हो लेते हैं, नेताओं को छोड़कर किसी को पता नहीं लगता। कई नेताओं के वोट बैंक होते हैं बांग्लादेशी। करोड़ों बांग्लादेशी घुस जाते हैं, थोड़े से चीनी ना घुस पा रहे है। एक तरकीब तो यह है चीन की तरफ से लाखों में घुसपैठ हो, तो कई भारतीय नेता उनका स्वागत करेंगे, उनके वोट बैंक में नए डिपॉजिट हो जाएंगे। चाइनीज वाया बांग्लादेशी स्टाइल वोट बैंक में डिपॉजिट होने की सोच सकते हैं।
चीनियों को घुसपैठ के बांग्लादेशी तरीके ना पता, पता होते, तो शायद कुछेक लाख चीनियों के विधायक हमारी किसी सरकार में मंत्री तक बने बैठे होते।